8 लाख की चोरी का खुलासा, बुलेरो वाहन और वेल्डिंग सामान चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

 रांझी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलेरो केम्पर वाहन सहित वेल्डिंग का कीमती सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 8 लाख रुपए का मशरूका बरामद किया है।

पूरा मामला क्या है?

दिनांक 06 दिसंबर 2025 को अभिनव काव, निवासी शक्तिनगर गढ़ा ने थाना रांझी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अद्रिका कंस्ट्रक्शन कंपनी में साइट इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। कंपनी द्वारा अमृत जल योजना के अंतर्गत पनेहरा पेट्रोल पंप से जलशोधन रांझी तक पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा था।

कार्य हेतु महिन्द्रा बुलेरो केम्पर वाहन (MP 20 GA 9234) उपयोग में लिया जा रहा था, जिसमें वेल्डिंग मशीनें, डीजल, ऑक्सीजन सिलेंडर समेत अन्य उपकरण रखे थे।

दिनांक 05 दिसंबर की रात वाहन और सामान को जलशोधन रांझी क्षेत्र में खड़ा किया गया था। अगले दिन दोनों कर्मचारी सरफराज खान और महेन्द्र अहिरवार काम पर नहीं पहुंचे। तलाश करने पर पता चला कि दोनों कर्मचारी वाहन और पूरा सामान चोरी कर फरार हो चुके हैं।

मामले में थाना रांझी में अपराध क्रमांक 826/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
 

ऐसे पकड़े गए आरोपी

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच की। सूचना मिली कि आरोपी उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में छिपे हैं। टीम तुरंत रवाना हुई और कस्बा बानपुर, थाना बानपुर (ललितपुर, यूपी) में दबिश देकर दोनों आरोपियों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सरफराज खान पिता बाबुद्दीन खान उम्र 32 वर्ष निवासी – ग्राम लखनाका थाना हथीन जिला पलवल (हरियाणा) और महेन्द्र अहिरवार पिता कटिया अहिरवार उम्र 29 वर्ष निवासी – ग्राम सूरजपुर, थाना बलदेवगढ़, जिला टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) शामिल है ।

आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई महिंद्रा बुलेरो केम्पर, 03 नग एआर-450 एसटी वेल्डिंग मशीन, 01 नीला ड्रम, 01 डीजल बैरल पंप,  01 ऑक्सीजन सिलेंडर, गैती-फावड़ा, 04 वेल्डिंग होल्डर, 3 फेज पावर केबल, वेल्डिंग हेलमेट और तेल नापने के 02 कुप्पे पुलिस ने जब्त किए है। जब्त सामान की कुल कीमत लगभग 8 लाख रुपये आंकी गई है।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उमेश कुमार गोल्हानी, उप निरीक्षक मयंक यादव, प्रधान आरक्षक पुरुषोत्तम, आरक्षक मनीष एवं अभिषेक की सराहनीय भूमिका रही।



Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times