कोचिंग जाते समय छात्रा से मोबाइल झपटा, बाइक सवार दो बदमाश फरार

 थाना घमापुर क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े मोबाइल झपटमारी की घटना सामने आई, जिसमें पैदल कोचिंग जा रही 16 वर्षीय छात्रा का मोबाइल दो बाइक सवार बदमाश छीनकर फरार हो गए।  खलासी लाइन ओमती निवासी कनिष्का कोरी (16 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि वह अपनी सहेलियों के साथ पैदल कांचघर कोचिंग जा रही थी। रास्ते में वह अपने मोबाइल पर बात कर रही थी। 

जैसे ही वह गणेश ज्वेलर्स दुकान के पास पहुंची, तभी घरमर चौक की ओर से एक मोटरसाइकिल पर दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए आए। बदमाश चलते-चलते तेज गति से उसके हाथ से मोबाइल झपटकर शीतला माई की दिशा में भाग गए। छात्रा ने तुरंत थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। घटना पर पुलिस ने धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times