कुबेरेश्वर धाम दर्शन के लिए राजस्थान से आए एक कपल का निजी वीडियो सीहोर जिले के एक होटल में चोरी-छिपे बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मंडी थाना पुलिस ने इस मामले में चार युवकों के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, कपल कुबेरेश्वर धाम क्षेत्र के एक होटल में ठहरा हुआ था। इसी दौरान पास के होटल में काम करने वाले युवक ने कमरे की लाइट जलती और पर्दा खुला होने का फायदा उठाकर आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद उसने यह वीडियो अपने दोस्तों को भेज दिया, जिससे वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
होटल मैनेजर की शिकायत से खुला मामला
होटल डमरूवाला के मैनेजर कृष्णपाल उर्फ कृष्णा वर्मा ने 8 दिसंबर को मंडी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान आरोपी सुमित पैरवाल के मोबाइल से वीडियो बरामद हुआ, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ।
चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
मामले में पुलिस ने अंकित जाटव, विनोद मालवीय, सुमित पैरवाल और कमलेश उर्फ कनक कौशल के खिलाफ आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
