Jabalpur News: विसडम वैली स्कूल में हंगामा, बस चालक और स्टाफ में भिड़ंत

 शास्त्रीनगर स्थित विसडम वैली स्कूल में गुरुवार सुबह उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब स्कूल बस चालक और स्टाफ के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। घटना के चलते स्कूल गेट के बाहर घंटों तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा और अभिभावकों व राहगीरों की भीड़ जुट गई।

जानकारी के अनुसार, स्कूल बस के प्रवेश के दौरान सड़क पर एक वाहन से मामूली टक्कर हो गई थी। इसी बात को लेकर बस चालक और दूसरे चालक के बीच बहस हो गई। मामले को शांत करने पहुंचे स्कूल प्रबंधन के कुछ जिम्मेदारों ने कथित तौर पर चालक से अभद्र भाषा में बात कर दी, जिससे वह भड़क गया और स्कूल स्टाफ पर हावी हो गया।

गुस्साए बस चालकों ने सुरक्षा और प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि स्कूल गेट के बाहर आए दिन अज्ञात युवक खड़े रहते हैं, जिससे बच्चियों की सुरक्षा खतरे में रहती है। बावजूद इसके प्रबंधन उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर रहा है और उल्टा बस चालकों पर दोष मढ़ रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times