जबलपुर। हजरत सैयद अब्दुल वदूद रब्बानी रह. और हजरत अल्हाज सैयद मो. दाऊदुल रब्बानी रह. का सालाना उर्स मदार टेकरी स्थित दरबारे रब्बानी में मनाया गया। इस दौरान शाही जुलूस निकाला गया और दूर-दूर से आए अकीदतमंदों ने अपनी अकीदत पेश की।
सज्जादानशीन मुफ्ती सैय्यद मोहम्मद फैजानुर्रब अमजद रब्बानी की अगुवाई में खानकहा में ख्वानी, नात हुईं। रात 9 बजे से खानकाह-ए-रब्बानियां में मुसालमा व मुशायरा का आयोजन किया गया। मुशायरा में प्रोफेसर वाहिद नजीर (दिल्ली),
गुलाम मुस्तुफा जामी (सीवान) ने अपने कलाम पेश किए। इस दौरान चार खंबा बारात घर में ऑल इंडिया शहीदे आजम कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें मौलाना जुनैद जमाली, शागिल इमाम, नूर आलम नूर कादरी ने तकरीरें पेश कीं।
Tags
jabalpur