जबलपुर। स्वतत्रंता दिवस के अवसर पर संत थाॅमस उ.मा.शाला एवं संत अलॉयसियस शाला के भूतपूर्व छात्रों का फुटबॉल मैच आयोजित किया गया जिसमें संत थाॅमस शाला 4-1 गोल से विजय रही। मैच में दोनों शाला के प्राचार्य फादर बिपिन खालको एवं फादर डेविस वज्रापल्ली विशेष अतिथि फ्रांसिस जेवियर सहित भूतपूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष एम.एल.बहोरिया, बाबू लाल गूजर, विपिन बावेशी, पीटर फ्रांसिस, राजेंद्र सिंह ठाकुर, वी,पी.दुबे, एम.एन. सिंह, कोच हाशिम सर एवं संत अलॉयसियस के क्रिस्टोफ़रनरहोना, जूसिया फर्नांडिस, यूजिन डेविडसन, सैवियो डिसोजा, कोच रिशुल पीटर आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Tags
jabalpur