रादुविवि में एनएसयूआई का जोरदार प्रदर्शन, ज्ञापन को लेकर पुलिस से हुई झड़प

 


परीक्षा परिणामों में अनियमित्ताओं का लगाया आरोप


उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कर दोबारा परिणाम जारी करने कि की मांग


जबलपुर/रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने एमबीए की विभिन्न परीक्षा परिणामों में अधिकतर छात्रों को एटीकेटी दे दिए जाने व फेल भी कर दिए जाने तथा एलएलबी छठवें सेमेस्टर की परीक्षाओं में की गई गड़बड़ी की उचित जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया इस दौरान जब कुलसचिव ज्ञापन लेने नहीं आए तो कार्यकर्ता जबरदस्ती उनके चेंबर में जाने लगे जिस पर पुलिस और कार्यकर्ताओं में हल्की झड़क भी हुई। 

छात्रनेता अनुराग शुक्ला व शफी खान ने आरोप लगाया कि एमबीए की विभिन्न परीक्षा परिणामों में अधिकतर छात्रों को एटीकेटी दे दी गई है और फेल भी कर दिया गया है, जो कि छात्रों के भविष्य के लिए चिंताजनक है विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के चलते विश्वविद्यालय की साख खराब हो रही है। उन्होंने मांग की कि प्रभावित छात्रों के परिणामों की जांच की जाए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।


छात्रों को दे दिए पुराने पेपर


एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि एलएलबी छठवें सेमेस्टर की परीक्षाओं में भी गड़बड़ी की गई है, यह परीक्षाएं शहर के चार केदो में आयोजित हुई जिसमें हितकारिणी महिला महाविद्यालय के केंद्र पर एपीएन महाविद्यालय और गुरु तेग बहादुर सिंह खालसा महाविद्यालय के छात्रों को

"प्रारूपण अभिवचन और हस्तांतरण" के पुराने प्रश्न पत्र छात्रों को दे दिए गए जबकि अन्य परीक्षा केंद्रों पर नए प्रश्न पत्र दिए गए इस संबंध में छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय में शिकायत की गई लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा कोई अधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है जिससे छात्रों में असमंजस की स्थिति है व यह विश्वविद्यालय की गभीर लापरवाही को दर्शाता है। 

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि एमबीए की विभिन्न परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन किया जाए और दोबारा परीक्षा परिणाम जारी किए जाएं। इसके अलावा, एलएलबी छठवें सेमेस्टर के हितकारिणी महिला महाविद्यालय में परीक्षा देने वाले छात्रों की छात्रों की "प्रारूपण अभिवचन और हस्तांतरण" की उत्तर पुस्तिकाओं की पृथक से जांच की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

छात्र नेता अनुराग शुक्ला ने कहा कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द सुधारात्मक कदम नहीं उठाता है, तो छात्र और उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द कार्रवाई करने की मांग की।

इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश सचिव प्रतीक गौतम, अंकित शुक्ला,एजाज अंसारी, सक्षम यादव,सैफ मंसूरी, वकार खान,सोनू मेश्राम,सनी सिंह,अंकित कोरी,असदाक अनवर,फरान अंसारी,आशीष वर्मा, राजीव,युग ठाकुर, ऐश्वर्य नायर,आर्येन चौधरी,सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times