जबलपुर। राजपूत एकता रामांयण मंडल का मासिक परायंण एवं
हरियाली तीज का उत्सव
नयागाँव में मध्य प्रदेश राजपूत समाज की पूर्व अध्यक्ष एवं दिशा फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमति विश्रांति रामजियन सिंह के निवास पर धूमधाम से मनाया गया। अधिवक्ता विनोद सिसोदिया ने बताया की रंगारंग कार्यक्रम में समाज के बजुर्ग और
बहुएँ, बेटियों नें सावन के गाने , झूले का आनन्द लियाऔर कई प्रकार के खेल खेले।
Tags
jabalpur