जबलपुर. कुचैनी परिसर दमोह नाका निवासी अज़ीम खान, मेहफ़ूज़ की वालिदा और अहतिशाम खान की दादी शौकत बानो ( मरहूम मेहबूब खान की अहलिया) आज सोमवार को गरीब रथ एक्सप्रेस से मुंबई के लिए रवाना होंगी.
ऊनके साथ मुहम्मद जावेद खान व अन्य लोग भी रवाना हो रहे हैं. उमराह यात्री 16 जुलाई को मुंबई से सऊदी अरब के लिए उड़ान भरेंगे. उमराह यात्री शौकत बानो व जावेद खान ने कहा है कि वह मक्का मदीना शरीफ में अपने देश भारत व शहर जबलपुर की शांति, खुशहाली व तरक्की हेतु खास तौर से दुआएं करेंगे.
Tags
jabalpur