हनुमानताल तालाब का सौंदर्यीकरण एवं सफाई की उपेक्षा पर किया प्रदर्शन

 जबलपुर। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा  एवं कांग्रेस नेता मिंटू पांडे ने अपने बताया कि हनुमानताल तालाब का उन्नयन 1 करोड़ 60 लाख की लागत से अमृत योजना के फंड से कराया जा रहा है,


जिसका समय सीमा लगभग 9 माह है बारिश के कार्यकाल को मिलाकर लेकिन बारिश के पहले जो तालाब की सिल्ट को पूरी तरह निकाल कर बाहर करना था उसमें 25 प्रतिशत ही सिल्ट को साफ किया गया है पूरी सिल्ट आज भी तालाब में जमी हुई है तालाब के आसपास कहीं पर भी तालाब को विकसित करने के लिए कोई भी कार्य नहीं किया गया।

कांग्रेस पार्षद दल द्वारा भाजपा की नगर सत्ता में लगातार निर्माण कार्यों में हो रहे हैं भ्रष्टाचार के क्रम में हनुमानताल तालाब का निरीक्षण करते हुए प्रदर्शन किया मौके पर देखा गया कि पूरे तालाब में चारो ओर बड़ी-बड़ी गाजर घास उगी हुई है पूरी सिल्ट अंदर भरी हुई है क्षेत्रीय लोगों का कहना है की सिल्ट को किसी तरह साफ करके बाहर निकाला गया और बारिश में पूरी सिल्ट वापस तालाब में बह गई कांग्रेस पार्षद दल ने आरोप लगाते हुए कहां है की महापौर और क्षेत्रीय विधायक की आपस की लड़ाई में हनुमानताल तालाब उपेक्षित हो रहा है वही नगर सत्ता के राज में व्याप्त भ्रष्टाचार के क्रम में अधिकारी और सत्ता पक्ष के नेता अपनी जेब भरने के लिए हनुमानताल तालाब सफाई और उन्नयन कार्य में खानापूर्ति कर रहे हैं जिसको कांग्रेस पार्षद दल किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।




आयोजित विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, उप नेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, पार्षद गुलाम हुसैन, पार्षद हर्षित यादव, पार्षद श्रीमती लक्ष्मी लक्ष्मण गोटिया, मिंटू पांडे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनुराग गढ़वाल, सतीश तिवारी, गुड्डू चौबे, सुरेंद्र तिवारी, रवि सोनकर, दिलीप साहू, रज्जू सराफ,  रोहित नेमा, मंकू चौधरी, रोमिल सराफ, अनुपम सराफ, नीलेश जैन, सीटू अग्रवाल, गंगा सेन, राजा सोनी, रिशु सराफ, आलोक सराफ, रोहित सराफ, आलोक सोनी, मोहित राठौर, अंकित अग्रवाल, शुभम नामदेव, आकाश सोनी, सोनू कुकरेले, राजा रैकवार, शाहिद एवं अनेक क्षेत्रीय जन उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times