रांझी तहसील में नवीन राजस्व व्यवस्था प्रारंभ

 जबलपुर । रांझी तहसील अधिवक्ता मंच  के अध्यक्ष जगदीप प्रकाश टीटू ने बताया कि  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशानुसार प्रदेश के राजस्व न्यायालयों की कार्यप्रणाली को दो महत्वपूर्ण स्तरों में बांटा गया है ।



एक राजस्व अमला प्रोटोकाल, कानून व्यवस्था, व्हीआईपी मूवमेंट व अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिये तैनात रहेगा तथा दूसरा अमला अपने-अपने राजस्व न्यायालयों में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लगातार उपस्थित रहेगा । आम जनता के लिये यह बहुत बड़ी राहत है क्योंकि अभी तक आम जन अपने राजस्व संबंधी कार्यों के लिये राजस्व न्यायालयों के लगातार चक्कर काटते थे और उनके काम नहीं हो पाते थे। आमजनता की राहत के लिये यह एक महत्वपूर्ण कदम है । इसी के तारतम्य में आज दिनांक 22 जुलाई 2025 को रांझी तहसील जबलपुर में नई राजस्व व्यवस्था के तहत कार्य प्रारंभ हुआ।  

प्रशासन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में अधिवक्ताओं सहित आमजन ने अपने-अपने सुझाव और कार्य में हो रही अनियमितताओं के संबंध में प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया। रांझी तहसील में नवागत अनुविभागीय अधिकारी श्री )षभ जैन के द्वारा बैठक को संचालित किया गया ।  जिसमें तहसीलदार जानकी उइके, नायब तहसीलदार आदर्श जैन, नायब तहसीलदार मौसमी केवट सहित राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं स्टॉफ उपस्थित रहा । अधिवक्तागणों की ओर से जगदीप प्रकाश टीटू अध्यक्ष रांझी तहसील अधिवक्ता मंच ने बैठक को संबोधित किया और महत्वपूर्ण सुझाव प्रशासन के समक्ष रखे। बैठक में सचिव बृजेन्द्र सिंह बघेल ने अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था, आमजनता के आवागमन, बैठक, पेयजल, प्रशासन से संबंधित समस्याओं के अतिरिक्त आरआई पटवारी के द्वारा की जा रही अनियमिताताओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया । एसडीएम श्री जैन के द्वारा सभी को भरोसा दिलाया गया कि दिये गये सुझाव और अनियमितताओ को दूर करने का प्रयास किया जायेगा तथा प्रत्येक माह एक बैठक आवश्यक रूप से आयोजित की जावेगी। बैठक में आम जनता की ओर से पार्षद सावित्री शाह सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति उपस्थित रहे । अधिवक्ताओं की ओर से बैठक में मंच के उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा, भरत रजक, परमिंदर सिंह लाम्बा, एस.पी. गौतम, अमित उपाध्याय, हर्षिता परस्ते, प्रकाश पटेल, चंद्रभूषण तिवारी, पुष्पराज, राम रजक, पुरूषोत्तम पांडे सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times