मध्य प्रदेश की राजनीति में मानो बिजली गिर गई हो।
जो मुद्दा कुछ दिन पहले दलित उत्पीड़न की कहानी बनकर वायरल हुआ था, अब उसी के केंद्र में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी हैं — इस बार आरोपों के घेरे में।गजराज लोधी ने अब दावा किया है कि उसे झूठ बोलने के लिए उकसाया गया, और बदले में पैसे भी दिए गए।
FIR दर्ज होते ही पटवारी ने पलटवार किया: "जहाँ अत्याचार होगा, मैं बोलूंगा... FIR दर्ज करने वालों को साधुवाद।"
बीजेपी ने इसे "प्रदेश की छवि धूमिल करने की साजिश" कहा है।
कहानी का अगला अध्याय क्या होगा — यह जनता तय करेगी।
Tags
national