खेलों के माध्यम से बेटियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम





जबलपुर। पी.एम. श्री रानी दुर्गावती शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गंगानगर गढ़ा के प्राचार्य एस. एन. श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जूडो नोडल सेंटर में आयोजित ग्रीष्मकालीन निःशुल्क जूडो प्रशिक्षण शिविर का सफलता पूर्वक समापन हुआ। यह शिविर मध्यप्रदेश शासन के शालेय शिक्षा विभाग  तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम  के मुख अतिथि आबिद हुसैन खान (सचिव, जबलपुर जिला जूडो संघ व वरिष्ट जूडो कोच ) रहे, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रश्मि खरे (प्रभारी प्राचार्या रानी दुर्गावती स्कूल), सी.बी. श्रीवास्तव, दीपशिखा परोहा (क्रीड़ा प्रभारी)  आदि उपस्थित रहे। 

सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार की ओर से पौधे दे कर किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि जूडो जैसे खेलों का अभ्यास न केवल शारीरिक बल को विकसित करता है, बल्कि यह मानसिक सशक्तिकरण, अनुशासन और आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बेटियों को आत्मरक्षा की कला में दक्ष होना अत्यंत आवश्यक है, और इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर उन्हें सशक्त नागरिक बनने की दिशा में एक मजबूत कदम प्रदान करते हैं। उन्होंने शिविर की जूडो कोच नौशीन अंजुम व आयोजन समिति को सफल आयोजन हेतु बधाई दी।

कार्यक्रम का संचालन उदिता सक्सेना ने किया तथा आभार मनीष कुमार दुबे द्वारा किया गया। शिविर के सफल आयोजन में नीता चौहान तथा सपना साहू आदि का विशेष सहयोग रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times