प्रशासनिक सख्ती का संदेश: 'अब नहीं चलेगी ढिलाई!'

 


शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर राज्य सरकार लगातार दावे कर रही है, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। बलौदा बाजार ब्लॉक में गुरुवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) और सहायक BEO द्वारा अचानक किए गए स्कूल निरीक्षण से यह साफ हो गया कि लापरवाही अब भी शिक्षकों की आदत में शुमार है।

शासकीय प्राथमिक शाला मुंडा में निरीक्षण के समय प्रधान पाठक से लेकर सहायक शिक्षक तक या तो देरी से पहुंचे या गायब मिले। BEO ने तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी कर यह स्पष्ट कर दिया कि "अब नहीं चलेगी मनमानी!"
पुस्तक वितरण, शिक्षक डायरी और मिड-डे मील की गुणवत्ता तक – हर स्तर पर चेतावनी जारी की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times