अर्ध रात्रि खून से लथपथ मिला ग्रामीण का शव

 कोरबा, कोरबा-पश्चिम बाँकीमोंगरा थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान तिरित राम यादव (उम्र 40 वर्ष), निवासी बांकीमोंगरा के रूप में की गयी हैं। ग्रामीण के शरीर पर धारदार हथियार से सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर प्रहार करने के निशान पाए गए हैं। बांकीमोंगरा के पंखा दफाई दो नंबर में सपरिवार निवासरत मृतक के परिवार में उसकी पत्नी, दो बेटी और एक बेटा है। एक बेटी की शादी हो चुकी है, ग्रामीण ही परिवार में अकेले कमाने वाले थे। उनकी हत्या किसने और क्यों की पुलिस इसका पता लग रही है।

        बताया जा रहा है कि अर्ध रात्रि अज्ञात परिस्थितियों में उसकी लाश मिली हैं। ग्रामीण का शव उसके घर के पास ही खून से लथपथ हालत में मिला।
        सूचना मिलते ही मौके पर बांकीमोंगरा पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस के द्वारा प्रारंभिक जांच में मृतक के बेटे की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि हमलावर की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।
        इस बीच, स्थानीय लोगों ने घटना की निंदा की है और पुलिस से हमलावर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं क्षेत्र में अपराध को बढ़ावा देती हैं और लोगों में भय पैदा करती हैं। पुलिस जल्द ही आरोपी तक पहुंचने का दावा कर रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times