BLA का पाक सेना पर बड़ा हमला; 5 पाक सैनिकों की मौत, कई घायल

 पाकिस्तान: बलूचिस्तान पाकिस्तान के हाथों से फिसलता जा रहा है, BLA लड़ाकों ने पाक सेना को घुटनों पर ला दिया है. बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट लगातार पाकिस्तानी सेना पर हमलों के वीडियो जारी कर रहा है. गुरुवार को BLA ने एक हमले में 5 पाक सैनिकों के मारे जाने की जानकारी दी है. पाकिस्तान सेना के लिए अब बलूचिस्तान पर नियंत्रण रखना टेढ़ी खीर हो गया है और आए दिन उसको बड़े नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. विद्रोही समूह की ओर से जारी बयान के मुताबिक बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने जमुरान और क्वेटा में दो अलग-अलग हमलों में पाकिस्तानी सेना और उसके उप-बलों को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप 5 सैनिकों की मौत हो गई और एक अधिकारी सहित कई अन्य घायल हुए हैं.

घात लगाकर किया हमला
बलूच लड़ाकों ने केच के जमुरान इलाके में कुंड कापरान में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया. हमले में पाक सेना के दो वाहन तबाह हो गए. इस हमले में 5 कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. इसी तरह का एक हमला सोमवार को BLA ने क्वेटा के पूर्वी बाईपास पर बकरा मंडी के पास किया था, जिसमें एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया गया था. हमले में SHO नूरुल्लाह और अन्य कर्मी घायल हो गए थे.

BLA ने ली हमले की जिम्मेदारी
बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने बया में कहा, बलूच लिबरेशन आर्मी दोनों ऑपरेशनों की जिम्मेदारी लेती है. हमारा सशस्त्र संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक कि कब्जे वाली राज्य सेनाएं पूरी तरह से वापस नहीं आ जातीं और राष्ट्रीय मुक्ति हासिल नहीं हो जाती.


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times