मौसम ने डाली थी बाधा, अब 11 जून को रवाना होंगे शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष की ओर

 शैक्षणिक संस्थान सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) ने अपने पूर्व छात्र की अंतरिक्ष यात्रा का जश्न मनाने के लिए आज लखनऊ में व्योमनाइट समारोह का आयोजन करेगा. इस दौरान ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की ऐतिहासिक यात्रा पर रवाना होने का लाइव प्रसारण कल (11 जून) शाम 5.00 बजे से सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जाएगा.

लखनऊ में जन्मे शुभांशु शुक्ला (39) को बधाई देने वाले 15 से अधिक होर्डिंग्स यहां लगाए गए हैं. शुभांशु शुक्ला लगभग चार दशक बाद अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे. इसके पहले राकेश शर्मा ने 1984 में रूस के सोयूज अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष की यात्रा की थी.

व्योमनाइट समारोह का आयोजन
सीएमएस की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया था कि सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (अलीगंज शाखा) के पूर्व छात्र और भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक अन्तरिक्ष उड़ान के उपलक्ष्य में व्योमनाइट समारोह का आयोजन कल शाम पांच बजे से कानपुर रोड पर स्थित सीएमएस के ऑडिटोरियम में किया जाएगा. इसमें शुभांशु की अन्तरिक्ष उड़ान का सीधा प्रसारण किया जायेगा.

अन्तरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन की यात्रा
व्योमनाइट का आयोजन शुभांशु की अन्तरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन की यात्रा के सम्मान में किया जा रहा है. इस अवसर पर शुभांशु के माता-पिता और अन्य परिवारजनों के साथ ही बड़ी संख्या छात्र, शिक्षक और लखनऊ प्रबुद्ध नागरिक शुभांशु की इस ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा के सीधे प्रसारण को देखकर इस गौरवमयी व प्रेरणादायी पलों के साक्षी बनेंगे.

आईएसएस की यात्रा के लिए तैयार
व्योमनाइट कार्निवाल के अवसर पर ए. एक्स-4 लांच के सीधे प्रसारण के साथ ही इंटरएक्टिव मिशन कंट्रोल सेंटर बूथ, आई.एस.एस. कपोला का मॉडल, डेफाई ग्रैविटी फोटो बूथ एवं टेलीस्कोप की स्थापना विशेष आकर्षण के केन्द्र होंगे. भारतीय वायुसेना के पायलट शुभांशु शुक्ला चालक दल के तीन अन्य सदस्यों के साथ स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्षयान से आईएसएस की यात्रा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times