उदित राज ने शशि थरूर पर कसा तंज, कहा ‘पीएम मोदी की फर्जी सर्जिकल स्ट्राइक का महिमामंडन कर रहे हो’

 कांग्रेस सांसद डॉ. शशि थरूर पर दिए गए अपने बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि आप मेरे और मेरी पार्टी के रुख में अंतर क्यों कर रहे हैं? जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने भी कल जो कहा था, उसे ही रीपोस्ट किया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या डॉ. थरूर को पार्टी से निलंबित किया जाना चाहिए, तो उन्होंने कहा कि यह कार्यसमिति, राष्ट्रीय अध्यक्ष और राहुल गांधी पर निर्भर करता है. अगर वह गलत बयान देते हैं और कांग्रेस के इतिहास को मिटाने की कोशिश करते हैं, तो मैं कांग्रेस के साथ खड़ा हूं. उन्होंने कहा कि मुझे निजी लाभ की चिंता नहीं है, मैं खुद को कुर्बान करने के लिए तैयार हूं. वह यह कहकर कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं कि पार्टी ने कुछ नहीं किया. आप पीएम मोदी की फर्जी सर्जिकल स्ट्राइक का महिमामंडन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शशि थरूर जी का ये कहना कि सुरक्षा में चूक हर जगह होती है, यह एक अपराध है.

ये सिक्योरिटी लैप्स को डिफेंड कर रहे हैं
उदित राज ने कहा कि जहां तीन टियर की सिक्योरिटी होनी चाहिए वहां 2-3 घंटे तक किसी का नहीं पहुंचना और इस घटना में 26 लोगों की हत्या कर दी गई आप इसे भी डिफेंड कर रहे हैं सिक्योरिटी लैप्स को डिफेंड कर रहे हैं. क्या ये देश हित में है? ये ना तो आजादी से पहले न ही आजादी के बाद देश के साथ थे. हर चीज में ये लोग मोदी-मोदी कर रहे हैं. इसका श्रेय सेना को मिलना चाहिए. सेना को जो श्रेय मिलना चाहिए, वो सरकार ले रही है.

जिस पार्टी ने इतना कुछ दिया उसके लिए बेईमान कैसे?
उदित राज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि काश! मैं प्रधानमंत्री मोदी को मना सकता था कि वे आपको बीजेपी का सुपर प्रवक्ता घोषित कर दें. यहां तक कि भारत आने से पहले ही विदेश मंत्री घोषित कर दें. आप कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास को यह कहकर कैसे बदनाम कर सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी से पहले भारत ने कभी भी LoC और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार नहीं की. 1965 में भारतीय सेना ने कई जगहों पर पाकिस्तान में प्रवेश किया, जिससे लाहौर सेक्टर में पाकिस्तानियों को पूरी तरह से आश्चर्य हुआ. 1971 में भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए और UPA सरकार के दौरान कई सर्जिकल स्ट्राइक की गईं, लेकिन राजनीतिक रूप से इसका ढोल नहीं पीटा गया. जिस पार्टी ने आपको इतना कुछ दिया, उसके प्रति आप इतने बेईमान कैसे हो सकते हैं?


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times