बुरहानपुर, मध्यप्रदेश।
वरिष्ठ पत्रकार एवं वाइस ऑफ राइट्स न्यूज़ चैनल के बुरहानपुर ब्यूरो चीफ शकील खान को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) का बुरहानपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सेराज अहमद कुरैशी के निर्देश तथा राष्ट्रीय सचिव श्री मसूद जावेद कादरी की संस्तुति पर मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहम्मद अश्फाक आरिफ खान द्वारा की गई।
नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्री शकील खान लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं तथा समाज के विविध मुद्दों पर निर्भीक एवं निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एसोसिएशन ने विश्वास व्यक्त किया है कि शकील खान अपनी नई जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं ईमानदारी से करेंगे और जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार हितों की रक्षा में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
श्री खान ने इस अवसर पर कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारों की एकता, अखंडता और अधिकारों की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध है और वे संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर संगठन पूरी संवेदनशीलता के साथ संघर्ष करेगा।
शकील खान को जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर देश भर के पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं। बधाई देने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतेन्द्र मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव गिरीराज सिंह, कोषाध्यक्ष सलमान अहमद, राष्ट्रीय काउंसिल सदस्य मोहम्मद एजाजुल हक़, विदर्भ अध्यक्ष सैय्यद जाकिर हुसैन, मराठवाडा अध्यक्ष मोहम्मद ताबिश, प्रदेश महासचिव मिर्जा शफीक बेग, प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद खान, तथा प्रदेश प्रवक्ता एस. के. जागीरदार सहित दर्जनों वरिष्ठ पत्रकारों एवं संपादकों के नाम शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त आज तक 24 भोपाल के प्रधान संपादक चंद्र शेखर चौहान, वरिष्ठ पत्रकार गुलफराज खान (रांची), वरिष्ठ संपादक रशीद हसन (कटनी), अनिसुद्दीन (दैनिक मिराज इंदौर), मुन्ना खान (खरगोन), तालिब हुसैन (जबलपुर), गोकुल खंडारे (दैनिक नया इंडिया), सोहेल अहमद (ईटीवी भारत), विनोद लोंढे (अनादि टीवी), राहुल इंगले (चर्चा आज की), कमलेश महाजन (आवाज इंडिया) समेत अनेक पत्रकारों ने श्री शकील खान को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।