वक़्फ़ संशोधन अधिनियम के विरोध में जबलपुर में "बत्ती गुल अभियान", मुस्लिम समाज ने दिखाई एकजुटता


मुस्लिम विकास परिषद के नेतृत्व में शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन संपन्न


वक़्फ़ संशोधन अधिनियम के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर देशभर में आयोजित "बत्ती गुल अभियान" के तहत जबलपुर में मुस्लिम समाज ने अनुशासित, शांतिपूर्ण और संगठित ढंग से अपना विरोध दर्ज कराया। इस जन-जागरूकता अभियान का संचालन मुस्लिम विकास परिषद के तत्वावधान में किया गया।


बुधवार रात्रि 9:00 बजे से 9:15 बजे तक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में आम नागरिकों, दुकानदारों, मस्जिदों, धार्मिक संस्थाओं एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों ने स्वेच्छा से अपनी लाइटें बंद रखीं। यह प्रतिवाद वक़्फ़ सम्पत्तियों की सुरक्षा, धार्मिक स्वतंत्रता और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की मांग को लेकर किया गया, जो पूरी तरह से लोकतांत्रिक मर्यादाओं के अंतर्गत शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

अभियान के दौरान समाज के प्रबुद्ध वर्ग, इमामों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने आमजन से संवाद करते हुए वक़्फ़ अधिनियम में प्रस्तावित संशोधनों की संवेदनशीलता को समझने और इसके प्रभावों को लेकर सजग रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि वक़्फ़ संपत्तियों की रक्षा केवल धार्मिक उत्तरदायित्व नहीं, बल्कि सामाजिक एवं संवैधानिक कर्तव्य भी है।

मुस्लिम विकास परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. मुईन अंसारी ने अभियान की सफलता पर समाज को साधुवाद देते हुए कहा कि यह एकता एवं शांति का प्रतीक विरोध था, जो आने वाले समय में लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

इस अभियान में वरिष्ठ पत्रकार हाजी मुईन खान, पत्रकार अशफाक आरिफ, इस्त्याक अंसारी, एडवोकेट सलमान खान, इरफान क़ुरैशी, फैजान क़ुरैशी, मुज्जफर क़ुरैशी, एड. अय्यूब अंसारी, नोशाद खलीफा, डॉ. निसार अंसारी, अहमद राजा, साजिद काज़ी, गुलाम साबरी, जावेद मिर्जा, एड. रियाज, शाहिद परवेज, शाहिद खान, सलीम खान, तारिक क़ुरैशी, और लियाकत जावेद सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी, बुद्धिजीवी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

"बत्ती गुल अभियान" ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि मुस्लिम समाज अपने धार्मिक, सामाजिक एवं संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हेतु सजग और संगठित है, और हर चुनौती का सामना शांति, संवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post