पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आयुष गुप्ता (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री मधुर पटेरिया के मार्ग दर्शन में थाना गोहलपुर की टीम द्वारा 1 आरोपी को 550 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी गोहलपुर श्री रीतेश पाण्डे ने बताया कि आज दिनंाक 13-12-25 की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि नूरी नगर पसियाना में मोह. मुबीन नाम का व्यक्ति अपने घर के बकरी बांधने वाले कमरे में अवैध रूप से देशी शराब बेचने हेतु रखा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई नूरी नगर पसियाना मेें मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति घर के सामने खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम मोह. मुबीन पिता अब्दुल अजीज उम्र 55 वर्ष निवासी नूरी नगर पसियाना गोहलपुर बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये पूछताछ करने बकरी बांधने वाले कमरे में 11 पेटी शराब बेचने के लिये रखना बताया, आरोपी की निशादेही पर बकरी वाले कमरे के बरामदे में कुल 11 पेटियों में कुल 550 पाव देशी शराब कीमती लगभग 60 हजार रूपये की रखी मिली, जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को अवैध देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक अम्बुज पाण्डे, आरक्षक संदीप, रंजीत, आशीष श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।
