भारत की धमाकेदार जीत: पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराया, बुमराह के पूरे हुए 100 विकेट

 टीम इंडिया ने पहले टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने 175 रन बनाए, जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम सिर्फ 74 रन पर सिमट गई। भारत ने यह मुकाबला 101 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया।


टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला साउथ अफ्रीका के लिए भारी पड़ गया। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 59 रन बनाए। उन्होंने महज 25 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्कों का आंकड़ा भी छू लिया। तिलक वर्मा ने 26, अक्षर पटेल ने 23, अभिषेक शर्मा ने 17 और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 12 रनों का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी। अक्षर पटेल ने एनरिक नॉर्त्या (1) और ऐडन मार्करम (14) को बोल्ड कर शुरुआती झटके दिए। जसप्रीत बुमराह ने केशव महाराज (0) और डेवॉल्ड ब्रेविस (22) को एक ही ओवर में आउट कर अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 100 विकेट पूरे किए।

वरुण चक्रवर्ती ने मार्को यानसन (12) और डोनोवन फरेरा (5) को पवेलियन भेजा, जबकि डेविड मिलर (1) को हार्दिक पंड्या ने अपनी पहली गेंद पर चलता किया। अर्शदीप सिंह ने क्विंटन डी कॉक (0) और ट्रिस्टन स्टब्स (14) का शिकार किया। पूरी अफ्रीकी टीम 74 रन पर ढेर हो गई।

साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट लिए, जबकि लूथो सिपामला को 2 विकेट मिले और एक सफलता डोनोवन फरेरा के हाथ लगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times