करेगुट्टा अभियान: सुरक्षाबलों के समर्थन में आगे आए अमित शाह, CM साय ने सराहा कदम

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर में कारेगुट्टा नक्सल विरोधी अभियान में घायल सुरक्षा बलों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हृदय से आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हमारा देश तेजी से नक्सल मुक्त होने की ओर अग्रसर है। कारेगुट्टा में हमारे सुरक्षा बलों ने जो वीरता दिखाई है, वह इस संकल्प की सिद्धि की दिशा में एक निर्णायक कदम है। हम मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह से समाप्त करने में सफल होंगे। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार केन्द्र सरकार के सहयोग से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी शांति और समावेशी विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।


 

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times