जबलपुर! आगा चौक स्थित हज़रत शाह मिर्ज़ा आगा मोहम्मद साहब की दरगाह में आयोजित त्रिविदिवसीय उर्स का मंगलवार की शाम को कुल शरीफ़ की फ़ातिहा के साथ समापन हुआ। उर्स शरीफ़ के अंतिम दिन आयोजित महफ़िले सिमा में कव्वाल हजरात ने हिन्दुस्तान के मशहूर सूफ़ी हजरत अमीर खुसरो के द्वारा रचित कलाम आज रंग है ऐ माँ रंग है री,मेरे महबूब के घर रंग है री, पढ़ा जिसमें महफिलें सिमा में बैठे सूफ़ी हज़रात भाव विभोर हो गए और दिल खोलकर नज़राना पेश किया। उर्स के दौरान सभी धर्म के लोगों ने शिरकत कर कौमी एकता की मिसाल पेश की। महफिलें सिमा के बाद मुल्क की तरक्की खुशहाली कामयाबी के लिए खास दुआए मांगी गई! दरगाह कमेटी के मुतवल्ली सैय्यद लियाकत अली, गुलाम अली घीवाला, सेक्रेटरी मोहम्मद रफीक खान, सैय्यद साबिर अली आदि ने उर्स शरीफ़ में शिरकत तमाम अक़ीदतमंदों का शुक्रिया अदा किया एवं पुलिस प्रशासन व प्रेस मीडिया का आभार व्यक्त किया।
Tags
jabalpur