डोनाल्ड ट्रंप को कतर से मिलेगा हाईटेक जेट, क्या लेगा एयरफोर्स वन की जगह?

 वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप 14 मई को कतर दौरे पर जाने वाले हैं। यहां कतर सरकार राष्ट्रपति ट्रंप को लग्जरी प्लेन बोइंग 747-8 गिफ्ट के तौर पर दे सकती है। अब तक दुनिया के किसी भी राष्ट्रपति को मिलने वाला सबसे महंगा तोहफा होगा। इस लग्जरी विमान की कीमत 400 मिलियन डॉलर यानी करीब 3400 करोड़ रुपये हैं। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टूथ पर इसकी जानकारी दी।

बोइंग 747-8 जंबो जेट अस्थायी तौर पर 40 साल पुराने अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक विमान एयर फोर्स वन की जगह ले सकता है, क्‍योंकि इसके 'एयर फोर्स वन' से भी ज्यादा लग्जरी और हाईटेक होने का दावा किया जा रहा है।

हालांकि, कतर सरकार के प्रवक्ता का कहना है कि अभी इस डील पर केवल विचार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि ट्रंप के कतर आने पर इस उपहार की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।

आइए बताते हैं कि ट्रंप को कतर सरकार की ओर से गिफ्ट में मिलने वाले लग्जरी प्लेन बोइंग 747-8 की क्या खासियत है..

विमान बोइंग 747-8 में क्या है खास?

दुनिया का सबसे बड़ा पैसेंजर फ्लाइट
कतर सरकार की ओर से तोहफे में दिया जा रहा बोइंग 747-8 दुनिया का सबसे लंबा यात्री विमान है। इस विमान की लंबाई करीब 76.3 मीटर है, जोकि एयरबस A380 फ्लाइट से भी लंबा है। विमान में  दो डेक हैं। ऊपरी डेक आमतौर पर वीवीआईपी बैठकों, निजी सुइट और ऑफिस स्पेस के लिए है, जबकि नीचे की डेक बैठने और अन्य सुविधाओं के लिए है।

टेक्‍नोलॉजी में भी आगे
एडवांस टेक्नोलॉजी वसे लैस इस विमान में अत्याधुनिक नेविगेशन और एक्यिोनिक्स सिस्टम लगे हैं। इसके अलावा, इसमें एवर मिड रिफ्यूलिंग और मिसाइल डिफेंस सिस्टम जोड़ने की कैपेसिटी भी है। बोइंग 747-8  एक बार ईंधन भरने के बाद 15,000 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक उड़ान भर सकता है।

रफ्तार और इंटीरियर जबरदस्त
बोइंग 747-8 की रफ्तार 1053 किमी प्रति घंटा है। अगर इस लग्जरी विमान के वीवीआई इंटीरियर की बात करें तो इसमें गोल्ड प्लेटेड फिटिंग्स, कस्टमाइज्ड फर्नीचर, लग्जरी बेडरूम और कॉन्फ्रेंस रूम हैं।

लग्जरी विमान में कितने इंजन हैं?
कतर की ओर से अमेरिकी राष्‍ट्रपति को तोहफे में मिल रहे विमान बोइंग 747-8 में GE के चार GEnx-2B67 इंजन लगे हैं, जिनसे ईंधन की खपत भी कम होती है। यह साउंड और कार्बन उत्‍सर्जन दोनों के मामले में पुराने मॉडल से काफी बेहतर है।

ट्रंप को मिलने के बाद विमान में क्‍या बदल सकता है?
लग्जरी विमान बोइंग 747-8 अगर डोनाल्ड ट्रंप को तोहफे में मिलता है तो उसके बाद  इसे अपग्रेड किया जाएगा। इस विमान में स्पेशली मिलिट्री ग्रेड कम्युनिकेशन सिस्टम,  रडार ब्लाइंड स्पेस, जैमिंग तकनीक और न्यूक्लियर अटैक सर्वाइवल सिस्टम से लैस किया जाएगा।

'फ्लाइंग प्‍लेस' नाम से बुलाया जाता है
लग्जरी विमान बोइंग 747-8 जंबो जेट एयरक्राफ्ट को फ्लाइंग प्‍लेस (Flying Palace) भी कहा जाता है। अमेरिकी सरकार को अब तक दुनिया की किसी भी विदेशी सरकार से मिलने वाला यह सबसे महंगा तोहफा होगा।

ट्रंप को कब मिलेगा यह गिफ्ट?
कतर सरकार की ओर बेशक एलान कर दिया गया है, लेकिन ट्रंप को यह गिफ्ट अभी नहीं मिलेगा। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि सिक्‍योरिटी क्लियरेंस मिलने तक ट्रंप में इस विमान में नहीं बैठ सकते हैं। इसमें अभी समय लग सकता है। डोनाल्‍ड ट्रंप का 2029 में राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा हो जाएगा। इससे  कुछ वक्त पहले वह इस विमान का इस्तेमाल कर पाएंगे।

ट्रंप का कार्यकाल खत्‍म होने पर विमान कहां रहेगा?
राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का कार्यकाल खत्‍म होने के बाद यह लग्‍जरी विमान उनकी प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी को सौंपा जाएगा। डोनाल्‍ड ट्रंप इस जेट को बाद में भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

महंगे गिफ्ट पर विवाद भी शुरू
राष्‍ट्रपति ट्रंप को मिलने वाले इस लग्‍जरी तोहफे पर विवाद भी शुरू हो गया है। अमेरिकी डेमोक्रेटिक सांसदों ने ट्रंप को मिल रहे इस तोहफे को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है।
डेमोक्रेटिक सांसदों का कहना है कि यह गिफ्ट ट्रंप के कारोबारी हितों और उनकी राष्ट्रपति की जिम्मेदारियों के बीच गैप को दिखाता है। वहीं सीनेट में अल्पसंख्यक नेता चक शूमर ने डोनाल्‍ड ट्रंप के 'अमेरिका फर्स्ट' स्‍लोगन का मजाक उड़ाया है।

बता दें कि अमेरिकी संविधान एमोल्यूमेंट्स क्लॉज के अनुसार, सरकारी पद पर सेवारत कोई भी इंसान बिना कांग्रेस (संसद) की सहमति के विदेशी राज्‍य या किसी भी राजा से कोई गिफ्ट या उपाधि नहीं ले सकता है।



Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times