बिजली विभाग में बड़ी कार्रवाई: ईओडब्ल्यू ने उमाशंकर पाराशर के परिसरों पर डाला छापा

 ईओडब्ल्यू ने नरसिंहपुर में बिजली कंपनी के अधिकारी उमाशंकर पाराशर के ठिकानों पर मारा छापा

नरसिंहपुर में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने बिजली कंपनी के अधिकारी उमाशंकर पाराशर के ठिकानों पर छापेमारी की। पाराशर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। ईओडब्ल्यू की टीम ने नरसिंहपुर, बीनेर ग्राम और निवारी गांव में स्थित उनकी संपत्तियों पर दस्तक दी और लेनदेन से जुड़े कागजात जब्त किए।बीनेर ग्राम में स्थित मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट पर भी जांच करने पहुंची ईओडब्ल्यू की टीम।

 नरसिंहपुर जिले में शनिवार सुबह आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ईओडब्ल्यू ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बिजली कंपनी में अधिकारी उमाशंकर पाराशर के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई ईओडब्ल्यू की जबलपुर यूनिट द्वारा की गई, जिसमें 15 सदस्यीय टीम ने एक साथ नरसिंहपुर, आमगांव के पास बीनेर ग्राम और निवारी गांव में स्थित संपत्तियों पर दस्तक दी | फिलहाल कटनी जिले में बिजली कंपनी के विजिलेंस विंग में सहायक यंत्री एई के पद पर पदस्थ उमाशंकर पाराशर लंबे समय तक नरसिंहपुर में पदस्थ रह चुके हैं। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की जांच में यह खुलासा हुआ है कि उनकी कुल संपत्ति उनकी ज्ञात आय से ढाई गुना अधिक है।

आय से अधिक संपत्ति के सबूत मिले

ईओडब्ल्यू के डीएसपी एबी सिंह के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पाराशर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के स्पष्ट साक्ष्य मिले हैं। टीम द्वारा पाराशर के नरसिंहपुर स्थित विपतपुरा इलाके के आवास, रोसरा स्थित दो अन्य निवास, निवारी गांव में कॉमन बायो केमिकल फैक्ट्री और बीनेर ग्राम में स्थित मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट पर कार्रवाई की जा रही है। यह प्लांट उनकी पत्नी के नाम पर बताया जा रहा है।

लेनदेन से जुड़े कागजात जब्त किए गए

जांच टीम द्वारा घरों, फैक्ट्री और अन्य ठिकानों से दस्तावेज़, संपत्ति विवरण और लेनदेन से जुड़े अहम कागजात जब्त किए गए हैं। सभी संपत्तियों का आकलन किया जा रहा है और पूरी सूची तैयार की जा रही है। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई अभी जारी है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times