शशि थरूर ने की भारतीय सेना की सराहना, पीएम मोदी की भी तारीफ

 नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरुर आजकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने का कोई मौका छोड़ने नहीं हैं। उन्होंने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर की लेकर भारतीय सेना की जमकर तारीफ की और पीएम नरेंद्र मोदी की भी सराहना की। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से न्याय का वादा किया था। सरकार ने सेनाओं को फ्रीहैंड दिया और 15 दिन के अंदर ही भारतीय सेना ने एयरस्ट्राइक कर दी। राजनीति में धुर विरोधी शशि थरूर ने भी भारतीय सेना और सरकार दोनों की तारीफ की है। पाकिस्तान और पीओके में भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक को लेकर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सधा हुआ और तैयारी के साथ हुई कार्रवाई है।

यूएन में भारत के डिप्लोमैट रह चुके शशि थरूर ने कहा कि पहलगाम में आतंकी साजिश रचने वाले पाकिस्तान को भारत ने साफ संदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि हमने आत्मरक्षा में एक्शन लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि देश की सेना पर उन्हें गर्व है। शशि थरूर ने कहा कि वाकई में सेना ने बहुत ही अच्छा और बड़ा काम किया है। भारतीय सेना ने कम से कम 9 आतंकी लॉन्च पैड्स और आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया है। इसमें आतंकियों के ट्रेनिंक कैंप और मुख्यालय तक शामिल हैं। लश्कर का अड्डा मुरादके कैंप, लश्कर के अब्बास कैंप, बरनाला कैंप, सरजल आतंकी कैंप, महमूना जोया कैंप बुरी तरह तबाह हो गया है। शशि थरूर ने कहा कि भारतीय सेना की सूझबूझ भी इस एयरस्ट्राइक में देखी जा सकती है। सेना ने केवल आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया। वहीं सेना और सरकार की इमारतों पर कोई हमला नहीं हुआ। इससे आम नागरियों की क्षति को भी कम किया जा सका है। थरूर ने कहा कि इस एक्शन का मतलब यह नहीं है कि लंबा संघर्ष शुरू हो जाए। इसका मकसद इतना है कि पाकिस्तान को समझ में आना चाहिए कि उसे अपनी धरती का इस्तेमाल आतंकियों के लिए किए जाने से रोका जाएगा।
शशि थरूर ने कहा कि पाकिस्तान से निकट भविष्य में भी बातचीत संभव नहीं है। वहीं पाकिस्तान के पास भारत के सामने टिकने के लिए चार दिन की भी औकात नहीं है। ऐसे में उसे भी समझदारी दिखानी चाहिए और भारत के खिलाफ जहर उगलना बंद कर देना चाहिए। पहलगाम में खुफिया एजेंसियों पर नाकामी के आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि अभी इसपर बात करने का समय नहीं है। उन्होंने कहा, हम सबसे पहले अपने देश के लिए जिम्मेदार हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times