अफसर राईन जबलपुर से रवाना हुए हज ऐ बैतुल्लाह के सफर पर, स्टेशन पर दिखा जज्बाती मंजर


जबलपुर के राईन नगर भानतलैया मोहल्ले से ताल्लुक रखने वाली शख्सियत अफसर राईन साहब अपनी अहलिया के साथ हज ऐ बैतुल्लाह की अज़ीम सआदत हासिल करने के लिए रवाना हो गए। दोनों मियां-बीवी ने गरीब रथ एक्सप्रेस से मुंबई की जानिब रवानी की, जहां से वो हज के सफर पर सऊदी अरब के लिए रवाना हो गए।


अफसर राईन साहब, जो कि जाहिद राईन मिस्टर, मुजफ्फर राईन, इरशाद राईन और इमरान राईन के सगे भाई हैं, की रुख्सती के मौके पर जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक रूहानी और जज्बाती मंजर देखने को मिला। बड़ी तादाद में उनके अज़ीज़ और अक़ारिब स्टेशन पर मौजूद थे।



इस मौके पर निज़ाम ख़ान, सगीर ख़ान, सैयद वजाहत, इस्तियाक़ अंसारी, इम्तियाज़ राईन, फैज़ान कुरैशी, अय्यूब, गुड्डू ख़ान, और असकरी टाइम्स के डायरेक्टर और सीनियर सहाफी अशफ़ाक आरिफ साहब की मौजूदगी ने इस मौके को और पुरजौक बना दिया।



लोगों ने अफसर भाई को गले लगाकर दुआओं के साथ रुख्सत किया  “अल्लाह पाक हज का ये पाकीजा सफर कुबूल फरमाए, तमाम अरकान सही और मुकम्मल अदा करवाए और उन्हें अपने मकबूल बंदों में शुमार करे।”


स्टेशन पर हर शख्स की आंखें नम थीं, मगर दिलों में सुकून था कि उनके अपने इस मुबारक सफर पर रवाना हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times