लखमा के करीबी घेरे में ACB-EOW, ड्राइवर बशीर के घर समेत कई ठिकानों पर छापे

 सुकमा: सुकमा जिले से बड़ी खबर शामे आई है। एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने जिले में फिर से छापेमारी की है. सुकमा और तोंगपाल में छापेमारी चल रही है. वहीं सुकमा में कुछ और जगहों पर भी छापेमारी चल रही है. कवासी लखमा के करीबियों के घर पर छापेमारी की गई है. इतना ही नहीं कवासी लखमा के ड्राइवर बशीर के घर पर भी छापेमारी की गई है. दंतेवाड़ा में राजकुमार तामो के घर पर भी छापेमारी की गई है. राजकुमार तामो पूर्व मंत्री कवासी लखमा के करीबी हैं. रायपुर और जगदलपुर में उनके करीबी कारोबारियों के घर पर भी छापेमारी की गई है. फिलहाल और जानकारी का इंतजार है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times